चंडीगढ़: पंजाब के फाजिल्का के उपायुक्त कार्यालय ने अपने कर्मचारियों के लिए पोशाक संबंधी नियम का आदेश दिया है और महिला कर्मियों को बिना दुपट्टा के काम पर नहीं आने को कहा गया है। उसने कर्मचारियों को इस निर्देश का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। फाजिल्का के उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने कार्यालय के समय पुरूष कर्मियों के टी-शर्ट पहनने पर भी रोक लगा दी है।
उपायुक्त कार्यालय से शुक्रवार को जारी किये गये आदेश में कहा गया है, ''फाजिल्का के उपायुक्त के संज्ञान में आया है कि पुरूष कर्मचारी टी-शर्ट में कार्यालय आते हैं और महिला कर्मी बिना दुपट्टा के कार्यालय आती हैं। आदेश में कहा गया है, '' निर्देश दिया जा रहा है कि कोई भी पुरूष कर्मी टी-शर्ट पहनकर कार्यालय नही आएं और कोई भी महिला कर्मी बिना दुपट्टा के कार्यालय नहीं आएं।
इस संबंध में उपायुक्त कर्मचारी संघ के प्रतिवेदन के बाद यह आदेश जारी किया गया है।