ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: बिहार में जदयू ने भाजपा से नाता तोड़कर जब से राजद के साथ हाथ मिलाया है। तब से जदयू लगातार भाजपा और पीएम मोदी पर निशाने साध रही है। जदयू राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी हाल ही में पीएम मोदी के खिलाफ हमला बोला था। ललन सिंह के 'बहरूपिये' वाले बयान के समर्थन में अब बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी उतर आए हैं। जब एक रिपोर्टर ने तेजस्‍वी यादव से पूछा की जदयू पीएम मोदी पर सीधे हमले कर रही है, इस पर उन्होंने कहा कि 'क्या घुमाकर हमला किया जाए। उन्होंने जो बोला है उसमें गलत क्या है। उन्होंने सही बोला है।' माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे विपक्ष के हमले आने वाले समय के साथ और तेज हो सकते हैं।

ललन सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि बहुरूपिया क्या होता है? वह जो 12 दिन में 12 रूप दिखाता है। यह पूरी पार्टी (बीजेपी) वही है। ललन सिंह के इस बयान को लेकर जब तेजस्‍वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने इसका समर्थन किया।

ललन सिंह ने शनिवार को भी पीएम मोदी की विभिन्‍न वेशभूषा में तस्‍वीरें ट्विटर पर पोस्‍ट की हैं। साथ ही उन्‍होंने पीएम मोदी पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा है। ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बहुरूप का दर्शन करें और अपने पेट की आग बुझाएं। देश के करोड़ों बेरोजगार युवा इनके पीएम की कुर्सी पर बने रहने तक अपने लिए रोज़गार की चाहत त्याग दें।'

बता दें, कभी बीजेपी के साथ सत्ता का सुख भोगने वाली जेडीयू ने उसके साथ अपने रास्‍ते अलग कर लिए हैं। अब जेडीयू, आरजेडी के साथ बिहार की सत्ता पर काबिज है। इसके बाद से ही दोनों दलों के नेता बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख