पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं या नहीं, इसको लेकर जेडीयू ने अहम संकेत दिए हैं। जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार विपक्ष से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं, लेकिन अगर अन्य दल चाहें तो एक विकल्प हो सकते हैं। इसे जेडीयू की ओर से नीतीश के केंद्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है। इससे पहले नीतीश कुमार और पार्टी के बड़े नेता इससे जुड़े सवालों को टालते रहे हैं। बिहार मे नई सरकार के गठन के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार जल्द ही राजद को बिहार में सरकार की कमान सौंप सकते हैं और उसके बाद वो प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
नीतीश कुमार ने हाल ही में भाजपा के साथ बिहार में गठबंधन तोड़कर राजद के साथ सरकार बनाई है, हालांकि वो पहले की तरह मुख्यमंत्री बने हुए हैं। जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।
तेजस्वी पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की पूरी काबिलियत रखते हैं।