भोपाल (जनादेश ब्यूरो): मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिली बंपर जीत के 22 दिन बाद सोमवार (25 दिसंबर) को मोहन यादव सरकार के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री बने हैं। इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जोरदार हमाला बोला है। जीतू पटवारी ने कहा कि नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई, लेकिन बीजेपी ने इस चुनाव में प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है।
कैबिनेट में पहला फैसला बहनों से किया वादा पूरा हो: पटवारी
जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मध्य प्रदेश में पहली बार चुनाव किसी और के चेहरे पर लड़ा गया है। पूरे चुनाव में लाड़ली बहना योजना के जरिए खूब वाहवाही लूटी गई। भैया-मामा और बहन का रिश्ता बनाया। यह सब करके सीएम का चेहरा किसी और का दिखाया फिर मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया।'
वहीं जीतू पटवारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बनाने के बाद मंत्रिमंडल को लेकर मोहन यादव से कितनी राय ली गई है ये तो भगवान ही जानें, लेकिन नए कैबिनेट को मेरी तरफ से बधाई। मैं चाहता हूं कि अब नए कैबिनेट में जो सबसे पहला फैसला लिया जाए, वह तीन हजार रूपये का बहनों से जो वादा किया है वह पूरा किया जाए। साथ ही किसानों के बोनस उनके खाते में पहुंचे। वहीं चुनाव में जो मोदी गारंटी के जरिए 450 में गैस सिलेंडर और दो लाख हजार की बात गीता-बाइबिल की तरह कही गई है उसे पूरा किया जाए।
नया मंत्रिमंडल नए रिकॉर्ड बनाएगा
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हमेशा से आग्रह रहता है कि नया पुराना कुछ नहीं होता। काम करने वालों को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल नए रिकॉर्ड बनाएगा।