भोपाल: मध्यप्रदेश में शनिवार को कर्ज से परेशान एक किसान द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक किसान ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
मृतक किसान के परिजनों का दावा है कि किसान पर बैंकों का कर्ज बकाया था, हालांकि प्रशासन जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कह रहा है। आठनेर पुलिस ने बताया कि चकोरा में रहने वाले किसान पंजू कुमरे ने कल देर रात अपने घर पर कीटनाशक पी लिया।
परिजन उसे गंभीर हालत में आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजन का दावा है कि पंजू पर बैंक का दो लाख रुपये कर्ज था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। करीब आठ एकड़ की खेती के मालिक पंजू ने पांच साल पहले किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये दो लाख रुपए का कर्ज लिया था।