ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

आमला: एक शिक्षक का काम स्कूल में क्या होता है। बच्चो को पढ़ाना और अगर गलती करते है बच्चे तो उन्हें प्यार से समझना, लेकिन मध्य प्रदेश के जम्बाड़ा के पास स्थित ग्राम दियामऊ में एक शिक्षक का बच्चों को सजा देने की एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहाँ शिक्षक ने मासूम बच्चों को जब हिन्दी पढ़ते नहीं आई तो गुस्से के साथ बड़ी ही बेरहमी से बच्चों की छड़ी से पिटाई शुरू कर दी।

जब बच्चों ने घर पर जाकर अपने माता पिता को इसकी खबर दी तो उन्होंने 108 को सूचना दी और चारों बच्चों को आमला अस्पताल ले जाया गया। यहां अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद बच्चों के माता पिता ने बेरहमी से पीटने वाले शिक्षक की पुलिस थाने में शिकायत कर दी है।

खबर मिली है कि यूकेजी, पहली और दूसरी कक्षा में जम्बाड़ा में संचालित न्यू विजन पब्लिक स्कूल जम्बाड़ा में पढने वाले बच्चे दिवांशु पिता दिलीप यादव (7), आयुष पिता दिलीप यादव (6), सुजीत पिता दिनेश यादव (6) और सोना पुत्री दिनेश यादव (5) को शिक्षक अजब खातरकर ने हिन्दी पढ़ने के लिए कहा था।

लेकिन बच्चे जब सही से हिन्दी नहीं पढ़ पाए तो शिक्षक खातरकर ने इन सभी की लकड़ी से जमकर बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी। इससे इन छोटे मासूम बच्चों की पीठ और हाथ-पांव पर गहरे निशान बन गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख