ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भोपाल: मंदसौर में किसान आंदोलन के वक्त थाने को जलाने की धमकी देने वाली कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल शकुंतला फरार हैं। उनके हिंसा के भड़काने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उधर मंदसौर में फायरिंग से हुई किसानों की मौत पर पीड़ित परिवारों से संवेदना व्यक्त करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को जिले का दौरा करेंगे। घटना को लेकर शकुंतला का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शकुंतला के विरोध के दौरान किसानों को आगजनी और हिंसा के लिए उकसा रही थीं। शकुंतला खटीक शिवपुरी के करेरा से कांग्रेस की विधायक हैं। शकुंतला का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें शकुंतला अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री का पुतला जला रही थीं। उधर आज गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी इसमें कूद पड़े हैं। वे आज मध्य प्रदेश के मंदसौर जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने नीमच में उन्हें हिरासत में ले लिया। हार्दिक मुत किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख