ताज़ा खबरें
बीजेपी के करनैल सिंह 259 करोड़ की संपत्ति वाले सबसे अमीर प्रत्याशी
विदेशी मुद्रा विनिमय: रुपया 11 पैसे टूटकर 86.33 प्रति डॉलर पर पहुंचा
दिल्ली वालों को केजरीवाल ने दी 15 गारंटी, 'आप' का घोषणा पत्र जारी
शेयर बाजार गिरा धड़ाम, निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपये डूबे
वित्त मंत्रालय ने नए सेबी चेयरमैन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए
वक्फ संशोधन बिल:जेपीसी की बैठक खत्म, सरकार के संशोधन हुए पारित

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे पर करारा हमला किया है। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से अडानी को बड़े प्रोजेक्ट दिए गए हैं। इनमें धारावी भी शामिल है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और अडानी के बीच सांठगांठ को उजागर करते हुए 'एक हैं तो सेफ हैं' का मतलब समझाया।

सोमवार को महाराष्ट्र के मुंबई में पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने एक तिजोरी सबके सामने रखी। उस पर लिखा था, 'एक हैं तो सेफ हैं'। राहुल गांधी ने तिजोरी के अंदर से दो पोस्टर निकाले। इसमें से एक पर प्रधानमंत्री मोदी- उद्योगपति गौतम अडानी की तस्वीर थी और दूसरे पर धारावी परियोजना की। इन्हें दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक- नरेंद्र मोदी, अडानी, अमित शाह हैं और सेफ- अडानी हैं। इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता का है, धारावी की जनता का है। छोटे और मध्यम उद्योगों के केंद्र धारावी को एक व्यक्ति के लिए खत्म किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के बीच सांठगांठ को उजागर करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव गरीबों और चंद अरबपतियों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उन्हें मिले। करीब एक लाख करोड़ रुपये एक अरबपति को देने की तैयारी है। उन्होंने आगे कहा, धारावी की जमीन स्थानीय लोगों की है। वे वहां वर्षों से रह रहे हैं। धारावी के पुनर्विकास में कई सारी समस्याएं हैं। मैंग्रोव (सामुद्रिक जड़ वनस्पति) की जमीन छीनी जा रही है। एक व्यक्ति के लिए सारे नियम बदल दिए गए। देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री, धारावी समेत सब कुछ उस एक व्यक्ति को सौंपा जा रहा है, जिसका प्रधानमंत्री से पुराना रिश्ता है। प्रधानमंत्री की मदद के बिना अडानी धारावी की जमीन लोगों से नहीं ले सकते हैं। आज धारावी के लोगों के हित को नकारा जा रहा है और अडानी के हित को पूरा समर्थन दिया जा रहा है। महाराष्ट्र का धन यहां की जनता को मिलेगा या फिर एक व्यक्ति को मिलेगा, यही चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है।

धारावी के टेंडर को रद्द करने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के रुख का समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार बनने के बाद धारावी का टेंडर रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी चाहता है कि धारावी और महाराष्ट्र की जनता को फायदा हो। जो भी होगा धारावी के लोगों के साथ मिलकर होगा, सिर्फ एक व्यक्ति के लिए नियम तोड़कर काम नहीं होगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र से लाखों करोड़ के प्रोजेक्ट दूसरे राज्यों में भेजे जाने और पांच लाख युवाओं का रोजगार छिन जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का मुख्य मुद्दा रोजगार है। करीब सात लाख करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से बाहर भेज दिए गए, लाखों रोजगार खत्म हो गए।

महाविकास आघाड़ी के वादे गिनाते हुए राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी की सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों की मदद हो।

इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ भी मौजूद थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख