मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान जल्द ही होने वाला है। ऐसे में महायुति और महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का महायुति के सीएम फेस को लेकर बयान सामने आया है।
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "महायुति में सीएम के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार के प्रमुख हैं और इसी सरकार को सामने रखकर हम चुनाव में जा रहे हैं। चुनाव के बाद शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे, एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार और हमारा संसदीय बोर्ड इस पर फैसला लेगा। इसमें जो भी तय होगा वही सभी को मंजूर होगा।"
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट की तरफ से मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान नहीं किया गया है। हालांकि इसमें शामिल दलों के समर्थक अपने-अपने नेताओं के सीएम बनने की इच्छा जताते आए हैं।
शिवसेना यूबीटी ने की थी सीएम फेस घोषित करने की मांग
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने एक बार फिर चुनाव से पहले एमवीए का सीएम फेस घोषित करने की मांग दोहराई। हालांकि शिवसेना यूबीटी की मांग को कांग्रेस ने फिर से खारिज कर दिया।
कांग्रेस ने किया इंकार
इस पर कांग्रेस ने हवाला दिया कि उनकी पार्टी में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान करने की परंपरा नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस ने ये भी दावा किया कि एमवीए में शामिल शरद पवार गुट भी यही चाहता है कि चुनाव जीतने के बाद ही मुख्यमंत्री तय होना चाहिए।