ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पुणे: आरएसएस के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य ने एससी और एसटी समुदाय को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर भी चिंता जताई। मनमोहन वैद्य शनिवार (16 सितंबर) को महाराष्ट्र के पुणे में बोल रहे थे।

मनमोहन वैद्य ने कहा, "हमारे समाज ने कई वर्षों तक एससी और एसटी समुदाय को सम्मान, सुविधाओं और शिक्षा से वंचित रखा है। उन्हें एक साथ लाने के लिए संविधान समर्थित आरक्षण है, उन्हें यह मिलना चाहिए।" मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अन्य आरक्षणों की मांगें राजनीतिक हैं, इसलिए हमने चर्चा नहीं की।

पुणे में आरएसएस की समन्वय समिति की बैठक

महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की समन्वय समिति की तीन दिवसीय बैठक शुरू हुई थी, जिसमें संघ से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान मौजूदा सामाजिक व राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, राष्ट्रसेवा, अर्थव्यवस्था और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

मणिपुर हिंसा पर चिंतित है आरएसएस

आरएसएस के संयुक्त महासचिव ने मणिपुर हिंसा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मणिपुर में स्थिति चिंताजनक है। हमारे कार्यकर्ताओं ने हमें इसके बारे में सूचित किया है, लेकिन मुख्य रूप से निर्णय सरकार को लेना है। मैतई और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष है। हमारे स्वयंसेवक दोनों समुदाय के लोगों के संपर्क में हैं।"

3 मई को शुरू हुई थी मणिपुर में हिंसा

गौरतलब है कि मणिपुर में तीन मई को हिंसा शुरू हुई थी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हिंसा में अब तक 175 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1108 लोग घायल हुए हैं और 32 लोग लापता हैं। हिंसा अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतई समुदाय की मांग के विरोध में जनजातीय एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद भड़की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख