ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: शिवसेना और भाजपा के बीच की कड़वाहट बढ़ती जा रही है। दोनों पार्टियों के तेजी से बिगड़ रहे रिश्‍तों के बीच भाजपा ने बुधवार को शिवसेना के कार्यक्रम का बहिष्कार किया। दरअसल, मुंबई में बीएमसी के एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे और मुम्बई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार को मंच साझा करना था। लेकिन, कल शिवसेना के बीजेपी नेताओं के खिलाफ़ प्रदर्शन को लेकर विरोध जताते हुए भाजपा नेता आशीष शेलार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से दूरी बनाते नजर आए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी भी की। गौरतलब है कि कल शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को फिल्‍म शोले के 'गब्बर सिंह' के वेशभूषा में दिखाया था और आशीष शेलार की तस्वीर पर जूते चलाए थे। दोनों पार्टियां साध रही है एक-दूसरे पर निशाना दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। हाल ही में केंद्र और महाराष्ट्र के अपनी सत्ता के सहयोगी भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने कहा कि उसके वरिष्ठ सहयोगी दल की राजनीति ‘झूठ और अफवाहें फैलाने’ की है और दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक वह सच बोलने वाले लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले बीजेपी के एक प्रकाशन ने अपने लेख में एक भाजपा नेता ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को ‘तलाक’ लेने की चुनौती दे दी।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रकाशन ‘मनोगत’ में पार्टी के महाराष्ट्र प्रवक्ता माधव भंडारी ने ‘आप तलाक कब ले रहे हैं, श्रीमान राउत’ नामक शीर्षक से एक लेख लिखा है। राउत से पार्टी का आशय शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता संजय राउत से था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख