ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी के एक चाल में आज एक मेडिकल स्टोर में आग लग जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मुंबई पुलिस प्रवक्ता अशोक दुधे ने कहा कि अंधेरी के वायरलेस रोड पर जूही गली में पहली मंजिल पर स्थित वफा मेडिकल स्टोर में तड़के आग लगी। आग में आठ लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों का परिवार उस इमारत में पहली और दूसरी मंजिल पर रह रहा था। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार संभवत: मेडिकल स्टोर में रखे सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगी। हालांकि आग लगने के असली कारण का पता उचित जांच के बाद ही लग सकेगा। उन्होंने बताया कि पीडि़तों को पास के कूपर अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन टीम को सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर सूचना मिली और उन्होंने तीन दमकल गाड़ियां, एक वाटर टैंकर और दो एंबुलेंस वहां भेजी। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख