ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: मुंबई से सटे डोंबिवली के एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। बॉयलर फटने से हुए इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। फायर ब्रिग्रेड और ठाणे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं । कई एबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। फायर ब्रिग्रेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। आग में अभी भी 150 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है। फायर ब्रिगड के अधिकारी के मुताबिक काफी बड़े बॉयलर में ये धमाका हुआ है। जिस इलाके में ये धमाका हुआ है उस जगह और भी कई बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं। अधिकारियों को इस बात का डर है कि इस धमाके का प्रभाव दूसरी फैक्ट्रियों तक न जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोगों को फैक्ट्री से दूर हटाया जा रहा है। फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। धमाके से पांच किलोमीटर दूर के इलाके में घरों के कांच तक टूट गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की कंपनियों के कर्मचारी भी काम छोड़कर फैक्ट्री से बाहर आ गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख