ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा के उत्साह से इत्तेफाक नहीं जताते हुए शिवसेना ने आज (शुक्रवार) कहा कि असम में भाजपा सत्ता पाने में जरूर कामयाब रही लेकिन पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में ‘मोदी का जादू’ नहीं चला। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है, ‘हमें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कहना होगा कि मोदी का जादू नहीं चला और भाजपा पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु में आसानी से क्षेत्रीय दलों को सत्ता से बेदखल कर जीत नहीं सकी।’ शिवसेना के मुताबिक, ‘भाजपा ने असम में कांग्रेस को हटाकर जीत हासिल की। लेकिन वह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, तमिलनाडु में जयललिता और केरल में वाम दलों को नहीं हटा सकी। इसका मतलब है कि भाजपा क्षेत्रीय दलों को उनके गढ़ में नहीं हरा सकी।’ शिवसेना ने कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस हवा में उड़ गयी। लेकिन अगर हम असम को अलग कर देखें तो भाजपा के साथ ही क्या हुआ?’ संपादकीय के अनुसार, ‘केरल में कांग्रेस और वाम दल बारी बारी से जीतते रहते हैं। इस बार वामपंथी जीत गये।

यहां भाजपा को अपने ‘अच्छे दिन’ में केवल यही संतोष करना पड़ेगा कि वह खाता खोलने में कामयाब रही।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख