ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: राजस्थान के कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा के सनसनीखेज आरोपों को लेकर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वह दुखी हैं, लेकिन हैरान नहीं हैं। मलिंगा ने आरोप लगाया था कि सचिन पायलट ने उन्हें राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के लिए 35 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी। सचिन पायलट ने कहा, 'मैं दुखी हूं, लेकिन मेरे खिलाफ लगाए जा रहे ऐसे आधारहीन, घिनौने आरोपों को लेकर आश्चर्यचकित नहीं हूं।'

पायलट ने आगे कहा, 'मैं आरोप लगाने वाले विधायक के खिलाफ उचित, सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करूंगा। मुझे यकीन है कि मेरी छवि को खराब करने के लिए मुझ पर इस तरह के और भी संगीन आरोप लगाए जाएंगे।' पायलट ने कहा, 'यह पूरी तरह से मुझे बदनाम करने और राजस्थान के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ कांग्रेस के सदस्य और विधायक के रूप में उठाई गई वैध चिंताओं से ध्यान हटाने के लिए किया गया है। इस प्रयास का उद्देश्य मुझे बदनाम करना और मेरी विश्वसनीयता पर हमला करना है।'

पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए एक पूर्व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक ने आरोप लगाया था कि बागी सचिन पायलट ने उन्हें भाजपा में जाने के लिए 35 करोड़ रुपये की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। गिरिराज सिंह मलिंगा ने आज सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इसकी जानकारी दी थी। 

गिरिराज सिंह मलिंगा ने इसके अलावा कहा, 'यह दिसंबर से हो रहा है, यह कोई नई बात नहीं है। मैंने उनसे कहा था कि मैं ऐसा नहीं कर सकता। मैंने सचिन पायलट के साथ चर्चा क।. उन्होंने मुझसे बात की और कहा कि आप कितना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे 35 करोड़ की बात की। इसके साथ-साथ उन्होंने दावा कि इसे लेकर पूर्व डिप्टी सीएम से उनकी दो-तीन बार बात हुई।

मैंने बसपा को ऐसी ही बातों के कारण छोड़ दिया। अगर मैंने कांग्रेस छोड़ दी, तो मैं जनता को क्या बताऊं?' कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बातचीत की और उन्हें इस बात के लिए आगाह किया कि 'पार्टी बंटवारे के कगार पर है।'

यह पूछे जाने पर कि इस बात का क्या सबूत हैं, इस पर मलिंगा ने कहा, 'अगर मेरी बात झूठी है तो पायलट आकर कह दें कि मैं झूठ बोल रहा हूं... बाकी मैं तो मंदिर में जाकर भी यह बात कह सकता हूं।' मलिंगा के अनुसार उन्होंने पायलट से कहा कि उनकी आत्मा इस तरह के काम के लिए नहीं मान रही। मलिंगा के अनुसार यह घटनाक्रम पंचायतों के परिसीमन के समय से पिछले छह सात महीने से चल रहा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख