ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोजाना पूछताछ हो रही है और नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस संबंध में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से एक बार फिर से सोमवार को सीबीआई ने पूछताछ की. सीबीआई ने लगातार चौथे दिन उनसे डीआरडीओ गेस्ट हाउस में करीब नौ घंटे की पूछताछ की। रिया से अब तक करीब 34 घंटे की पूछताछ हुई है। 

सूत्रों के मुताबिक रिया कई सवालों के जवाब देने में असहज हैं और सीबीआई लगातार उनसे उन्हीं सवालों को पूछ रही है। रिया से आज सुशांत के परिवार से रिश्ते, सुशांत के बिजनेस, संपत्ति, ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल किए गए।

इससे पहले अब तक तीन दिनों में रिया से 26 घंटे तक की पूछताछ हुई थी। अभिनेत्री के अलावा सुशांत की मौत के दिन उनके घर पर मौजूद रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश से भी जांच एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं आज प्रवर्तन निदेशालय गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्या से पूछताछ करेगी। इसके अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस पहुंचीं हैं। 

 

सीबीआई के सामने पेश हुईं श्रुति मोदी

सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके लिए मोदी गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं। वहां पहले से ही रिया और रसोइये नीरज से पूछताछ चल रही है।

भाई शोविक के साथ गेस्ट हाउस पहुंची रिया चक्रवर्ती

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती मुंबई के सांताक्रूज में स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। यहां उनसे सीबीआई लगातार चौथे दिन पूछताछ करेगी।

लगातार चौथे दिन रिया से होगी पूछताछ

रिया चक्रवर्ती अपने घर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गई हैं। उनसे लगातार चौथे दिन जांच एजेंसी पूछताछ करेगी। अब तक उनसे तीन दिनों में लगभग 26 घंटे पूछताछ हो चुकी है।

पूछताछ के लिए पहुंचा रसोइया नीरज

सुशांत सिंह राजपूत का रसोइया नीरज सिंह पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस पहुंच गया है। इससे पहले भी सीबीआई नीरज से पूछताछ कर चुकी है। रसोइये का दावा है कि मौत वाले दिन उसने अभिनेता को जूस दिया था।

गौरव आर्या से ईडी करेगा पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय सोमवार को गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्या से पूछताछ करेगा। आर्या पर रिया को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। हालांकि रविवार को गोवा हवाईअड्डे पर आर्या ने सुशांत से मिलने से इनकार किया था और कहा था कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ईडी ने रिया के दो फोन की क्लोनिंग की थी। इससे रिकवर हुई चैट में ड्रग्स के एंगल का खुलासा हुआ था। इसी कारण आज ईडी ने गौरव आर्या को पूछताछ के लिए बुलाया है। 

मीतू सिंह से हो सकता है रिया का सामना

सीबीआई सुशांत की बहन मीतू सिंह से रिया चक्रवर्ती का सामना करवा सकती है। माना जा रहा है कि अभिनेता की बहन रिया को लेकर कई जानकारियां देंगी।

श्रुति मोदी के वकील ने लगाया सुशांत और रिया पर ड्रग्स लेने का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने दावा किया है कि दिवंगत अभिनेता की बहनें ड्रग्स पार्टियों में शामिल होती थीं। उन्होंने कहा कि मुंबई में रहने वाली सुशांत की बहन शराब का सेवन करती थीं। वकील का मानना है कि अभिनेता के परिवार को इस बात की जानकारी थी कि वे ड्रग्स ले रहे हैं। अशोक ने सुशांत और रिया पर भी ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुशांत का ड्राइवर हाईक्वालिटी तंबाकू लाया करता था।

सुशांत के बंगले पर पहुंची सीबीआई

सुशांत की मौत मामले में जांच कर रही सीबीआई टीम का एक सदस्य अभिनेता के बंगले से निकला। इससे पहले आज दिन में सीबीआई सुशांत के बंगले पर पहुंची थी।

संदीप सिंह और भाजपा के संबंधों की जांच की मांग 

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने संदीप सिंह और भाजपा के संबंधों की जांच वाली कांग्रेस की मांग को सीबीआई को भेज दिया है। सोमवार को देशमुख ने जानकारी दी कि कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनाने वाले संदीप सिंह की भाजपा और ड्रग्स के साथ संबंधों की जांच की मांग की।

मीडिया के खिलाफ रिया ने दर्ज कराई शिकायत 

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपनी आवासीय बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने के लिए मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मुंबई पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रिया ने पुलिस से कहा है कि वह मीडिया को बताए कि वह उसके रास्ते को न रोके और संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम करे।

 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख