मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की 4 सदस्यीय टीम अटॉप्सी रिपोर्ट की जांच करेगी। सूत्रों ने कहना है कि एम्स की टीम का नेतृत्व फॉरेंसिक मेडिसिन के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता करेंगे और सीबीआई एक दो दिनों में अटॉप्सी और विसरा रिपोर्ट साझा करेगी। डॉ. सुधीर गुप्ता ने मीडिया को बताया है कि "हमारी प्राथमिकता हत्या के मामले में और मौत के सभी संभावित तरीकों की जांच करना होगा।"
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की जांच को सुप्रीम कोर्ट की ओर से मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को जांच के लिए एजेंसी की एक स्पेशल टीम मुंबई पहुंच गई है। इसके बाद शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली है कि 10 सदस्यों वाली इस स्पेशल सीबीआई टीम ने सुशांत सिंह के स्टाफ के सदस्यों में से एक से पूछताछ की है। एसपी नुपुर प्रसाद इस स्पेशल टीम का नेतृत्व कर रही हैं। उनकी टीम जांच के लिए गुरुवार देर रात मुंबई पहुंची थी। हालांकि, इस बार बीएमसी ने सीबीआई के अधिकारियों को क्वारंटीन नहीं किया है।
केस की इंचार्ज एसपी नुपुर प्रसाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित केस का पूरा रिकॉर्ड हासिल करने के लिए मुंबई पुलिस के अधिकारियों से मिली हैं।
बता दें कि जानकारी है कि इस स्पेशल टीम के साथ केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (सीएफएसएल) के फोरेंसिक एक्सपर्ट भी इस टीम का हिस्सा हैं।
सुशांत का कुक इस मामले में अहम गवाह है। सीबीआई अधिकारियों ने उससे पूछताछ की है। फोरेंसिंक एक्सपर्ट शुक्रवार को क्राइम सीन का मुआयना करने वाले हैं। जानकारी है कि सीबीआई,सीएफएसए एक्सपर्ट के साथ सुशांत सिंह के घर पर रिक्रिएशन करेगी। सीबीआई की एक टीम मुंबई पुलिस से जानकारी, जबकि दूसरी टीम पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से भी पूछताछ करेगी।