मुंबई: साल 2020 बॉलीवुड के लिए किसी दु:स्वप्न जैसा साबित हो रहा है। लगातार एक के बाद एक बॉलीवुड के गलियारे से बुरी खबरें सामने आ रही हैं। अब खबर है कि रोमांटिक और गुदगुदाती हुई फिल्में बनाने वाले मशहूर निर्देशक बासु चटर्जी का निधन हो गया। हिंदी सिनेमा के महान फिल्मकारों में से एक बासु चटर्जी 90 वर्ष के थे। बासु चटर्जी के निधन की खबर को फिल्मकार अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए दी है। अशोक पंडित ने बताया, ‘मुझे ये जानकारी देते हुए बहुत दुख हो रहा है कि लिजेंड्री फिल्म-मेकर बासु चटर्जी का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज (4 जून) दोपहर दो बजे सांताक्रूज में किया जाएगा। इंडस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ा नुकसान है। हमें आपकी याद आएगी।’
1930 को जन्में बासु चटर्जी ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर बेहतरीन फ़िल्में दी है, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। उनकी फेम फिल्मों में 1969 में रिलीज हुई फिल्म 'सारा आकाश' है जो उनकी डेब्यू फिल्म कही जाती है।। इस फिल्म के लिए उन्होंने स्क्रीनप्ले के लिए एक पुरस्कार जीता था।
'पिया का घर', 'उस पार', 'छोटी सी बात', 'चितचोर', 'जीना यहां' और 'बातों बातों में' जैसी कई फिल्मों में उनके काम को काफी सराहा गया।
बासु चटर्जी ने छोटी सी बात, बातों बातों में, खट्टा मीठा, चमेली की शादी, रजनीगंधा, चितचोर, पिया का घर, सारा आकाश, स्वामी, शौकीन जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया । उन्होंने हिंदी फिल्मों में के अलावा बंगाली सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई। चटर्जी ने ब्योमकेश बख्शी और रजनी जैसी सफल टीवी सीरीज का निर्देशन भी किया था।