नई दिल्ली: ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। इस बार उन्होंने निर्भया मामले में अपना रिएक्शन दिया है। सोमवार को निर्भया गैंगरेप केस में सभी चार दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई। कोर्ट ने कहा कि जब पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, तो ऐसे में फांसी नहीं दी जा सकती है। इस पर ऋषि कपूर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फिल्म का फेमस डायलॉग पोस्ट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'निर्भया केस। तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख। 'दामिनी।' बकवास है।'
बता दें कि निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों की फांसी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। पुराने डेथ वारंट के अनुसार, सभी दोषियों को मंगलवार सुबह छह बजे फांसी की सजा दी जानी थी। कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल यह टल गई है।
पटियाला हाउस कोर्ट में दोषी पवन ने याचिका दाखिल करके कहा है कि उसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है इसलिए उसकी कल होने वाली उसकी फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए।
गौरतलब है कि ऋषि कपूर की फिल्म दामिनी 1993 में रिलीज हुई थी। इसमें मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी और सनी देओल ने काम किया था। फिल्म में रेप पीड़िता (मीनाक्षी) को न्याय पाने के लिए संघर्ष करते दिखाया गया था। सनी देओल ने एक वकील की भूमिका निभाई थी, जो कोर्ट में मीनाक्षी के पक्ष में केस लड़ता है।