नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2020 पेश किया। इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। बजट पर चारों ओर से खूब रिएक्शन भी आए। अब बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने बजट को लेकर ट्वीट किया है, जो सुर्खियों में है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा: "एक बात सोच रहा हूं, आदरणीय केंद्रीय वित्त मंत्री मैडम निर्मला सीतारमण भारतीय वार्षिक बजट तैयार करते समय तो ट्रिलियन रुपये की बात करती होंगी, बिलियन भी इसके आगे छोटा है। लेकिन सोचने वाली बात है कि वह एक हाउस वाइफ के रूप में स्थानीय विक्रेताओं और दूधवाले से दरवाजे पर कैसे डील करती होंगी। क्या वह भी मोलभाव करती होंगी। आठ आना कम करो, सवा रुपया और कम करो। यह अजीब है ना। यही जिंदगी है।"
ऋषि कपूर ने इस तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर यह ट्वीट किया। उनका यह ट्वीट खूब सुर्खियों में है। यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वैसे भी ऋषि कपूर ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते है। सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट खूब पढ़े जाते हैं।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ते समय 2020-21 में अनुमानित विकास दर 10 फीसदी का अनुमान जताया। बजट में एलआईसी, टैक्स पेयर चार्टर, नेशनल भर्ती एजेंसी, किसानों के कर्ज को लेकर, रेलवे, शिक्षा समेत तमाम योजनाओं पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े एलान किए हैं। सरकार ने शिक्षा का बजट भी 99,300 करोड़ रुपये कर दिया है। बजट की जहां पीएम मोदी ने जमकर सराहना की तो वहां विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा।