ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नसीरुद्दीन शाह द्वारा किए गए कमेंट का जवाब देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं कि जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब मेरे लिए आपका दिया हुआ इंटरव्यू देखा। आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं जोकर हूं, मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए। मैं साइको फैन हूं, ये मेरे खून में है, वगैरह...वगैरह...। इस तारीफ के लिए शुक्रिया पर मैं आपको और आपकी बातों को बिलकुल भी सीरियस नहीं लेता।

उन्होंने कहा कि मैंने कभी-भी आपकी बुराई नहीं की, आपको भला-बुरा नहीं कहा, पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने अपनी पूरी जिंदगी, इतनी कामयाबी मिलने के बावजूद, निराशा में गुजारी है। अगर आप दिलीप कुमार साहब को, अमिताभ बच्चन साहब को, राजेश खन्ना साहब को विराट कोहली को क्रिटिसाइज कर सकते हैं, तो मुझे लगता है कि मैं एक अच्छी कंपनी में हूं। और इनमें से किसी ने भी आपकी किसी भी स्टेटमेंट को सीरियसली नहीं लिया क्योंकि हम सब जानते हैं कि ये आप नहीं, बल्कि बरसों से आप जिन पदार्थों का सेवन करते आए हैं उसका नतीजा है।

वीडियो में खेर आगे कहते हैं, 'क्या सही है और क्या गलत है, आपको इसका अंतर ही नहीं पता लगा। मेरी बुराई करके अगर आप एक-दो दिन की सुर्खियों में आते हैं तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं। भगवान आपको खुश रखे, आपका शुभचिंतक अनुपम। और आप जानते हैं मेरे खून में क्या है? मेरे खून में है हिन्दुस्तान। इसको समझ जाइए बस, जय हिंद।'

वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने सीएए-एनआरसी-एनपीआर पर बात करते हुए अनुपम खेर पर निशाना साधते हुए कहा था कि अनुपम खेर जैसे लोग आगे आकर अपनी बात रखते हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें सीरियसली लेना चाहिए। वह एक जोकर हैं। यह उनके खून में है।

आपको बता दें कि अनुपम खेर सरकार और उनकी पॉलिसी पर सोशल मीडिया पर अपने विचार रखने के लिए काफी मशहूर हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख