मुंबई: स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर 28 दिनों से ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाकर घर लौट आई हैं। लता मंगेशकर ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। लता मंगेशकर ने एक साथ कई ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, नमस्कार...पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था। डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं, आज मैं घर वापस आ गई हूं। ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं। मैं आप सब की हृदय से आभारी हूं।
दूसरे ट्वीट में लता मंगेशकर ने लिखा, 'मेरे ब्रीच कैंडी के डॉक्टर सच में फ़रिश्ते हैं, यहां का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा है.आप सब की मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूं। ये प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।'
लता मंगेशकर ने फिर अंग्रेजी में किए गए ट्वीट में डॉ. प्रतीत समदानी, डॉ. अश्विन मेहता, डॉ. ज़रीर उद्वाडिया, डॉ. निशित शाह, डॉ. जनार्दन निम्बोलकर और राजीव शर्मा का आभार व्यक्त किया है।