ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: गोवा में आयोजित भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव- इफ्फी का नौ दिन तक चला स्‍वर्ण जयंती समारोह आज शाम रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्‍न हो गया। महोत्‍सव में दुनियाभर से आए दस हजार से अधिक फिल्‍म प्रतिनिधियों के लिए तीन सौ फिल्‍मों का प्रदर्शन किया गया। फ्रांसीसी फिल्‍म निर्माता ब्लेजी हेरिसन की फिल्‍म पार्टिकल्‍स को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म को पुरस्‍कार मिला। पुरस्‍कार में एक स्‍वर्ण मयूर के अलावा प्रशस्ति पत्र और चालीस लाख रूपए नकद दिए जाते हैं।

एक रिकार्डेड टेलीविजन संदेश में हेरिसन ने दर्शकों, ज्‍यूरी सदस्‍यों और इफ्फी को पुरस्‍कार के लिए धन्‍यवाद दिया। फिल्‍म मारिघेला में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए सीयू जॉर्ज को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता चुना गया। ऊषा जाधव को माई घाट फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री चुना गया। लिजो जोस पेलिसरी को जल्‍लीकट्टू फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का पुरस्‍कार दिया गया। पेमा सेदेन निर्देशित फिल्‍म बैलून को विशेष ज्‍यूरी पुरस्‍कार दिया गया जबकि नई प्रविष्टि के तौर पर मॉनस्‍टर और अबोउ लीला को पुरस्‍कृत किया गया।

अभिषेक शाह की राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त फिल्‍म हेल्‍लारो विशेष पुरस्‍कार दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख