ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

गोवा: गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्ममहोत्सव इफ्फी के स्वर्ण जयंती अंक की शुरूआत बुधवार को हुई और इस महोत्सव मेंदुनियाभर के हज़ारों प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है किइस बार समारोह की शुरूआत, मध्य और समापन, तीनों चरणों में फिल्मों का प्रीमियर हो रहा है। इस महोत्सव के उद्घाटन समारोहमें इटली में शरणार्थियों की चुनौती पर आधारित गोरान पॉस्‍कलजेविक द्वारानिर्देशित, फिल्म "डिस्पाइट द फॉग" कीस्क्रीनिंग की गयी थी। आज समारोह के मध्‍य चरण में जर्मनी की फिल्म "ट्रॉमफैब्रिक" की स्क्रीनिंग की जाएगी।

1961 में आई ये ड्रामा फिल्‍मबर्लिन में दीवार बनाए जाने से बिछड़े युवक की प्रेम की तलाश की कहानी कहती है। मार्टिन स्‍के्रियर द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म का प्रदर्शन पणजी की कला अकादमी में शाम चार बजे किया जाएगा। समारोह के अंतिम दिन ईरानी फिल्‍मकार मोहसिन मखमलबाफ की फिल्म "मार्घी एंड हर मदर" का प्रीमियर होगा। ये फिल्‍म छह साल के उस बच्‍चे की कहानी है जो अपनी मां के साथ रहताहै जो किराया नहीं दे पाती। 28 नवम्‍बर को संपन्‍न होने वाले इस समारोह में दो सौ से ज्‍यादा फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

समापनसमारोह का थीम ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत है’ और इस अवसर पर फिल्मी सितारों के साथ-साथ भारी संख्यामें सिनेप्रेमियों के पहुंचने की उम्मीद है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख