ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब तक सामने आए फिल्म के पोस्टर और होली के दिन रिलीज हुए ट्रेलर को लेेकर फिल्म विवादों में उलझती नजर आ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की जब से अनाउंसमेंट हुई है तबसे ही फिल्म काफी चर्चा में है। अब हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद जावेद अख्तर 'क्रेडिट्स' में अपना नाम देखकर हैरान हो गए और उन्होंने इस पर ट्वीट कर लिखा था, 'मैं फिल्म के पोस्टर में अपना नाम देखकर हैरान हूं। मैंने इसके लिए कोई गीत नहीं लिखा है।' इससे पहले इस फिल्म के रिलीज के वक्त को लेकर भी विरोध के स्वर उभरने लगे है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बाद फिल्म के प्रचार को आचार संहिता का उल्लंघन कहा जा रहा है।

जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि टीम ने इस फिल्म में मशहूर गीतकार द्वारा लिखे एक पुराने गीत का इस्तेमाल किया है।

प्रोड्यूसर ने शनिवार को टि्वटर पर कहा, 'हमने अपनी फिल्म में '1947: अर्थ से 'ईश्वर अल्लाह और 'दस फिल्म से 'सुनो गौर से दुनिया वालों लिया है, इसलिए हमने संबंधित गीतकारों जावेद साहब और समीर जी को श्रेय दिया है। टी सीरीज हमारी म्यूजिक पार्टनर है।'

बता दें कि 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शुरुआती सफर, 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत और फिर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है। बायोपिक का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ओमंग कुमार बी ने किया है और फिल्म के निर्माता एस सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय हैं। फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिलीज डेट 5 अप्रैल कर दी है।

फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का रोल निभा रहे हैं. वहीं इस फिल्म को 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी बायोपिक्स के लिए पहचाने जाने वाले डायरेक्टर उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है।

इस फिल्म में अमित शाह की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं। सुरेश ओबेराय, आनंद पंडित और आचार्य मनीष भी फिल्म के निर्माताओं में हैं। फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख