मुंबई: गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर ने रविवार शाम 8 बजे के करीब 63 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। पर्रिकर पिछले 1 साल से अग्नाशय के कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद भारत के रक्षामंत्री पद पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और 2017 तक इस पद पर बने रहे। मनोहर पर्रिकर की छवि एक बेहद ही ईमानदार और जमीन से जुड़े हुए कर्तव्यनिष्ठ नेता की थी। उनकी असामयिक मृत्यु पर फिल्मी जगत ने भी शोक प्रकट किया।
गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, 'उनके जाने से हमारे देश की बहुत हानि हुई है, एक अत्यंत सच्चे इंसान और नेता को देश ने खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'मैंने बेहद सज्जन, सरल और सम्मानित व्यक्ति के साथ कुछ गरिमापूर्ण पल बिताए थे। पर्रिकर जी ने अपनी बीमारी का बहादुरी से मुकाबला किया। प्रार्थना और संवेदनाएं।'
भाजपा सांसद और अभिनेता परेश रावल ने ट्वीट किया, 'पर्रिकर साहब का बेहद दुखद। वह एक निर्णायक और ईमानदार व्यक्ति थे। हमने एक रत्न खो दिया। ओम शांति।'
अभिनेत्री और भाजपा नेता किरण खेर ने ट्वीट किया, 'भारी दिल से कहना पड़ रहा है कि हमने भारत के अच्छे नेताओं में से एक मनोहर जी को खो दिया, आपकी आत्मा को शांति मिले और आप देश के प्रति अपनी निष्ठा के लिए याद किए जाते रहेंगे।'
हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, 'गोवा के बेहद लोकप्रिय, कर्तव्यनिष्ठ और कुशल मुख्यमंत्री अब नहीं रहे। दलगत राजनीति से इतर सभी उनके जाने से शोक में हैं, यही उनका करिश्मा था। भारी मन से देश आपको श्रद्धांजलि देता है।'
अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'पर्रिकर जी के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। मुझे एक ईमानदार, अच्छी आत्मा से मिलने और जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।'
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'मनोहर पर्रिकर जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। वह सबसे वास्तविक, प्रतिष्ठित, बुद्धिमान, ईमानदार, जिंदादिल और जमीन से जुड़े व्यक्ति थे, जिनसे मैं मिला था। उनके पास लोगों को प्रेरणा देने का गुण। बहुत याद आएगी।'
अभिनेता संजय दत्त ने ट्वीट किया, 'सुनकर दुख हुआ कि हमारे बीच अब कद्दावर नेता मनोहर पर्रिकर जी नहीं रहे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।'
अभिनेता विवेक ओबरॉय ने ट्वीट किया, 'एक सच्चे देशभक्त का निधन। एक कद्दावर नेता जिनकी हम हमेशा प्रशंसा करेंगे और उनसे और उनके कामों से हमेशा सीख लेंगे, इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।'
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने ट्वीट किया, 'एक अच्छे इंसान के तौर पर वह हमेशा याद किए जाएंगे। कैंसर भी मनोहर पर्रिकर जैसी भावना को हमारे अंदर से नहीं मार पाएगा। देश और मैं उन्हें हमेशा याद करेंगे।'
अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया, 'मैं उनके बीमारी से लड़ने वाले साहसी कदम की सराहना करती हूं, सभी का प्यार, लेकिन उनका ये जाने का समय नहीं था।'