अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 224 रन बनाए थे, जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ईशांत शर्मा और गेराल्ड कोएट्जे को एक-एक विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड और अभिषेक ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। प्रसिद्ध ने हेड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जो 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, अभिषेक और क्लासेन ने अच्छी साझेदारी निभाई और अभिषेक ने अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन ईशांत शर्मा ने अभिषेक को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद क्लासेन भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
सिराज ने फिर अनिकेत वर्मा को तीन रन बनाकर आउट किया और अगली गेंद पर कामिंदु मेंडिस को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। हालांकि, वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके। पैट कमिंस और नीतीश रेड्डी ने अंत में आक्रामक रवैया अपनाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नीतीश 10 गेंदों पर एक चौका और दो छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन और कमिंस 10 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के के सहारे 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गिल और सुदर्शन ने एक बार फिर गुजरात को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। गिल और सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी की मदद से गुजरात ने पावरप्ले का अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। सुदर्शन ने इसके साथ ही टी20 में 2000 रन पूरे किए और वह कम पारियों में ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। सुदर्शन हालांकि, अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गिल और बटलर ने मोर्चा संभाला। गिल ने अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह रन होकर पवेलियन लौटे।
बटलर ने फिर आक्रमक पारी खेलना जारी रखा और 31 गेंदों पर पचासा पूरा किया। बटलर भी लंबा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। बटलर जब आउट हुए तो गुजरात का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका था। पैट कमिंस ने आखिरी ओवर डालने के लिए उनादकट को भेजा। उन्होंने दूसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया जो 16 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया भी छह रन बनाकर पवेलियन लौटे और फिर छठी गेंद पर राशिद खान खाता खोले बिना आउट हुए। शाहरुख खान दो गेंदों पर छह रन बनाकर नाबाद लौटे। सनराइजर्स के लिए उनादकट के अलावा कमिंस और जीशान अंसारी को एक-एक विकेट मिला। सनराइजर्स की ओर से जयदेव उनादकट ने अंतिम ओवर में तीन विकेट झटके।