ताज़ा खबरें
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा मिले: राहुल गांधी
जाति जनगणना के लिए धन आवंटित कर समय सीमा तय करें: खड़गे
जाति जनगणना की घोषणा पहलगाम से ध्यान भटकने की कोशिश: सिंह

जयपुर: कर्ण शर्मा-ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की धाकड़ गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हरा दिया। मुंबई ने जयपुर में 13 साल बाद राजस्थान को हराया है। कर्ण शर्मा ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने 2.1 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जिसकी बदौलत मुंबई ने राजस्थान को 16.1 ओवरों में 117 रन पर ऑलआउट कर दिया। राजस्थान की तरफ से गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।

गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 16.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर सिर्फ 117 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 100 रन से हार गई। मुंबई इंडियंस ने रियान रिकल्टन के 61, रोहित शर्मा के 53, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की 48-48 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान को 218 रनों का लक्ष्य दिया था। राजस्थान की तरफ से महीश तीक्षणा और रियान पराग को एक-एक सफलता मिली।

मुंबई की यह 11 मैचों में 7वीं जीत है। मुंबई इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है।

इसी के साथ रियान पराग के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख