ताज़ा खबरें
हेमंत पर आरोप गंभीर हैं, ईडी को सुने बिना आदेश नहीं: सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर मतदान जारी
केजरीवाल ने चीन से जमीन वापस लेने समेत देश को दी दस गारंटी

धर्मशाला: आईपीएल 2024 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ ही पंजाब की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है। उसके 12 मैचों के बाद आठ अंक हैं और टीम अधिकतम 12 अंक तक पहुंच सकती है जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं होगा। पंजाब मुंबई के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम है।

वहीं, आरसीबी ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। उसके 12 मैचों के बाद 10 अंक हैं। टीम अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि, उन्हें इसके बाद भी अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। बेंगलुरु के अगले दोनों मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैं। 12 मई को टीम दिल्ली कैपिटल्स से और 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी।

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 241 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 47 गेंद में सात चौके और छह छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेली थी।

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ ने पहले खेलते हुए 165 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। इस लक्ष्य को हासिल करने में एसआरएच के बल्लेबाजों ने पूरे 10 ओवर भी नहीं लगाए।

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई। ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 89 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के लगाए। दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने मात्र 28 गेंद में 75 रन ठोक डाले। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। दोनों ने पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ अंदाज में छक्के और चौके लगाने शुरू किए। चूंकि हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते और 10 विकेट से इस मैच को जीता है, इसलिए एलएसजी के नेट रन-रेट पर बहुत बुरा प्रभाव डाला है।

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने चौथे ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था और पावरप्ले ओवर समाप्त होने तक टीम 107 रन बना चुकी थी।

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हरा दिया है। टीम ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीद को बरकरार रखा है। टॉस हारकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली के लिए जेक फ्रेजर मैकगर्क 50 और अभिषेक पोरेल ने तूफानी अंदाज में 65 रन बनाए। जब राजस्थान लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे। जायसवाल ने 4 रन बनाए और जोस बटलर ने 19 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाए। सैमसन 49 गेंदों में 119 रनों की धुआंधार पारी खेलकर दिल्ली को जीत से दूर धकेलते चले गए।

222 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स पावरप्ले ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना चुकी थी। अगले ओवरों में रनों की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ी क्योंकि रियान पराग भी तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे।

मुंबई: मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। एमआई की इस जीत में तिलक वर्मा ने भी अहम योगदान दिया। दोनों के बीच 143 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाजों को संघर्ष करते देखा गया। मुंबई के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर पिटाई की।

आईपीएल 2024 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 174 रन बनाए और सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। मुंबई इस जीत के साथ अंक तालिका में 10वें से नौवें पायदान पर पहुंच गई है। अब टीम के खाते में आठ अंक हो गए हैं। वहीं, नेट रनरेट -0.212 का हो गया है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है।

मुंबई इंडियंस की इस मैच में झटके के साथ शुरुआत हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे ईशान किशन 26 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद टीम को 31 रन के स्कोर पर दो झटे लगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख