ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी हो गया है। टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों के लिए 6 मैदानों का चयन किया गया है। नए शेड्यूल अनुसार अभी 17 मैच बाकी हैं और फाइनल मैच की भी नई तारीख का खुलासा हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एलान करके बताया है कि बाकी मुकाबलों का आयोजन 17 मई से शुरू होगा, वहीं फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।

सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और सभी साझेदारों से सलाह लेने के बाद बीसीसीआई ने 17 मई से टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। नए शेड्यूल में 2 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे, जिनके लिए रविवार का दिन चुना गया है। टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने पर पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा।

कब शुरू होंगे प्लेऑफ मुकाबले?

ऑरिजिनल शेड्यूल के मुताबिक प्लेऑफ स्टेज 20 मई से शुरू होने वाला था। अब नए शेड्यूल अनुसार प्लेऑफ चरण 29 मई से शुरू होगा। पहला क्वालीफायर 29 मई को खेला जाएगा। एलिमिनेटर मैच 30 मई, दूसरा क्वालीफायर 1 जून और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। प्लेऑफ मुकाबलों के लिए वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। कोहली ने सोमवार 12 मई 2025 को सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की जानकारी दी।

टेस्ट क्रिकेट ने मुझे उम्मीद से कहीं अधिक दिया है: विराट कोहली

विराट कोहली ने टेस्ट जर्सी में अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। कोहली ने आगे लिखा, "वाइट जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लग रहा है। मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।"

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने आईपीएल के खिलाड़ियों, क्रू मेंबर्स, कमेंटेटर और सपोर्ट स्टाफ के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया है। सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अपील पर वंदे भारत ट्रेन चलाई। वंदे भारत ट्रेन के जरिए ही ऊना से नई दिल्ली तक आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को सुरक्षित लाया गया है। बीसीसीआई ने इसके लिए भारतीय रेलवे को शुक्रिया कहा है।

भारतीय रेलवे ने चलाई वंदे भारत ट्रेन

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार, 8 मई का मुकाबला रद्द कर दिया गया था. खिलाड़ियों की सुरक्षा और लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ये मैच बीच में ही रोक दिया था और स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। मैच रद्द करने के बाद बीसीसीआई ने आपातकालीन बैठक बुलाई। इसके साथ ही ऐलान किया था कि सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं आज भारतीय रेलवे ने बीसीसीआई की अपील पर वंदे भारत ट्रेन अरेंज कर दी।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 का सत्र बीच में ही एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि 'फिलहाल लीग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। इसके बाद हम हालात का जायजा लेंगे और फैसला करेंगे।' इसके लिए बोर्ड अलग से कार्यक्रम जारी करेगा।

लीग के लिए विंडो को लेकर पूछ गए सवाल में उन्होंने कहा कि 'सभी बोर्ड हमारा समर्थन करते हैं। ऐसे में विंडो कोई चिंता की बात नहीं है।' विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि 'यह उनका निजी फैसला होगा, वो खुद ही इस पर फैसला लेंगे।' इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड में इसे स्थगित करने का फैसला किया है।  बीसीसीआई अधिकारी ने आईपीएल के स्‍थगित किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, 'यह अच्‍छा नहीं लगता कि देश युद्ध की स्थिति में हो और क्रिकेट खेला जा रहा है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख