बंगलुरू: भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन काफी खराब रहा। शुरुआती दिन बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका था और पहला दिन पूरी तरह धुल गया था। दूसरे दिन का खेल निर्धारित समय से 15 मिनट पहले शुरू हुआ।
एक दिन का खेल बाधित होने के बावजूद दूसरे दिन मैच में कुल 13 विकेट गिरे। मैट हेनरी और विलियमस ओरुर्के ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को पहली पारी में 50 रन से भी कम के स्कोर पर ढेर किया। वहीं, बल्लेबाजी में डेवॉन कॉन्वे ने प्रभावित किया जिससे न्यूजीलैंड बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर हो गया है।
हेनरी और ओरुर्के ने भारत को 46 रन पर ऑलआउट किया जो मेजबान टीम का घरेलू मैदान पर भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर है। हेनरी ने पहली पारी में पांच विकेट लिए, जबकि ओरुर्के ने चार विकेट झटके। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 20 रन बनाए। भारत की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम के पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके।
गेंदबाजी के बाद न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी भी अच्छी रही और उसने स्टंप तक पहली पारी में तीन विकेट पर 180 रन बनाकर 134 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन के खेल की समाप्ति तक रचिन रवींद्र 22 रन और डेरिल मिचेल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत के लिए अब तक रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिले हैं।
खराब बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टॉम लाथम और डेवॉन कॉन्वे ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। भारत को कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने पहली सफलता दिलाई और लाथम को एलबीडब्ल्यू किया। लाथम 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कॉन्वे ने विल यंग के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई। यंग जडेजा की गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए।
शतक से चूके कॉन्वे
कॉन्वे अच्छी लय में दिख रहे थे और धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। हालांकि, भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के कॉन्वे को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई और कॉन्वे को शतक लगाने से रोका। कॉन्वे 105 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर रचिन और मिचेल ने भारत को और सफलता हासिल नहीं करने दी और स्टंप तक क्रीज पर टिके रहे।
11 खिलाड़ी मिलकर 50 रन नहीं बना सके
इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और ओवरकास्ट कंडीशन में टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। टीम के पांच बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। इनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। 46 रन भारत में किसी भी टीम द्वारा टेस्ट में सबसे कम स्कोर है। भारत ने दो साल पहले न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा। 2021 में कीवी टीम वानखेड़े में 62 रन पर सिमट गई थी। यह भारत का अपने घर में सबसे खराब प्रदर्शन है। भारत अपने घर में पहली बार 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। 11 खिलाड़ी मिलकर 50 रन नहीं बना सके।
वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत का यह सबसे खराब स्कोर है। इससे पहले 1976 में टीम इंडिया ने वेलिंगटन में कीवियों के खिलाफ 81 रन बनाए थे। यह टेस्ट में भारत का तीसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में भारतीय टीम 36 रन पर सिमट गई थी। वहीं, 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टीम इंडिया 42 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यह टेस्ट में ओवरऑल किसी द्वारा 10वां न्यूनतम स्कोर है। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने पांच विकेट लिए। इसी के साथ टेस्ट में उनके 100 विकेट भी पूरे हो गए। वहीं, 23 साल के तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के ने चार विकेट लिए। टिम साउदी को एक विकेट मिला।