मुंबई: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर 145 रन बना लिए और मैच नौ विकेट से जीत लिया।
शेफाली-मंधाना ने मचाया बल्ले से कोहराम
ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड ने 49 और एलिस पेरी ने 37 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा सिर्फ बेथ मूनी (17 रन) और सदरलैंड (12 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। भारत के लिए तितास साधू ने चार विकेट लिए। श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले। रेणुका सिंह और अमनजोत कौर को एक-एक विकेट मिला।
142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
स्मृति मंधाना 54 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। शेफाली 64 रन और जेमिमा छह रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट जॉर्जिया वेयरहम ने लिया।