ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: टीम इंडिया अब बॉक्सिंग डे टेस्ट की हार का बदला न्यू ईयर टेस्ट से लेना चाहेगी। दरअसल, दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया पारी और 32 रनों से हार गई। ऐसे में अब रोहित ब्रिगेड 3 जनवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

केपटाउन के न्यूलैंड्स में 3 जनवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतर सकती है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार की टीम में वापसी हो सकती है।

शनिवार को टीम इंडिया ने ऑप्शनल प्रैक्टिस में हिस्सा लिया। इस दौरान रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया। वह पूरी तरह से फिट दिखे। ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी तय मानी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मुकेश कुमार ने काफी बॉलिंग प्रैक्टिस की। ऐसे में प्रसिद्ध की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

भारतीय टीम सिर्फ तीन दिनों में ही पहले टेस्ट मैच हार गई थी। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में केएल राहुल और विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं कर सका था। ऐसे में अब रोहित ब्रिगेड केपटाउन में हिसाब बराबर करना चाहेगी।

शनिवार को अभ्यास के दौरान बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह आइसपैक लगाते हुए दिखे। हालांकि, शार्दुल की चोट गंभीर नहीं है। ऐसे में दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे।

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख