ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पोर्ट एलिजाबेथ: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार अफ्रीकी टीम ने आठ विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 211 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में दो विकेट खोकर 215 रन बना लिए और मैच अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्ले के साथ टोनी डी जॉर्जी ने कमाल किया और नाबाद 119 रन बनाए। रीजा हेंड्रिक्स ने 52 और रासी वन डर डुसेन ने 36 रन का योगदान दिया। गेंद के साथ अफ्रीकी टीम के लिए नांद्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके। विलियम्स-मार्करम को एक-एक विकेट मिला।

भारत के लिए साई सुदर्शन ने 62 और कप्तान राहुल ने 56 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। इसी वजह से टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। गेंद के साथ अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया और मैच खत्म होने से पहले रिंकू सिंह को डुसेन का विकेट मिल गया। अब टीम इंडिया तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख