ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) अपने टावर कारोबार की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी कनाडा के ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप को 11,000 करोड़ रूपये के लगे हाथ भुगतान पर बेचेगी। कंपनी ने यहां एक बयान में बताया, ‘प्रस्तावित सौदे आरकॉम को शुरू में ही 11,000 करोड़ रूपये नकद मिलेंगे। आरकॉम को आगे इस कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का फायदा होता रहेगा।’ बयान में कहा गया है कि आरकॉम की योजना बिक्री प्रक्रिया से अपना कर्ज कम करने की है। सूत्रों ने बताया कि आरकॉम इस कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को रखे रहेगी जिसका वह बाद में मौद्रीकरण करेगी। आरकॉम ने बयान में कहा कि इस संबंध में ब्रुकफील्ड के साथ एक ‘गैर-बाध्यकारी समझौते’ पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत सम्बंद्धित परिसम्पत्तियों को आरकॉम रिलायंस इंफ्राटेल से निकाल कर जहां है जैसे चल रहा है के आधार पर एक विशेष प्रयोजन के लिए गठित एक अलग कंपनी के तहत कर दिया जाएगा जिसका स्वामित्व ब्रुकफलील्ड के पास होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख