ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: अलीबाबा समूह की 9एप्स ने डिज्नी इंडिया से समझौता किया है जिसके तहत वह अपने गेम मंच पर डिज्नी के मोबाइल गेम उपलब्ध कराएगा। 9एप्स एंड्राइड मंच पर तीसरे पक्ष द्वारा चलाए जाने वाले प्रमुख मार्केटप्लेसों में से एक है। 9एप्स इंडिया के कंट्री मैनेजर इब्राहिम पोपट ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘9एप्स के दुनियाभर में 25 करोड़ उपयोक्ता हैं। भारत में मजबूत स्थिति में मौजूदगी के चलते डिज्नी ने उसके साथ अपने गेम उपलब्ध कराने के लिए समझौता किया है।’ पहली बार डिज्नी ने अपने कुछ प्रमुख गेमों को लोकप्रिय बनाने के लिए किसी तीसरे पक्ष मार्केटप्लेस के साथ समझौता किया है। डिज्नी इंडिया के उपाध्यक्ष समीर गणपति ने कहा कि ग्राहकों के पसंदीदा मंच पर हमारी सामग्री की पहुंच बढ़ाने में प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए हमने 9एप्स के साथ समझौता किया है।

इस समझौते के तहत डिज्नी इंसाइड आउट थॉट बबल्स, मिकी कप, मिनी केक फैक्टरी, टॉय स्टोरी : स्मैश इट जैसे मोबाइल गेम 9एप्स के मंच पर उपलब्ध कराएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख