ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: हैंडसेट निर्माता कंपनी जियोनी ने हरियाणा में एक विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसपर करीब 500 करोड़ रुपये की निवेश लागत आयेगी। जियोनी ने एक बयान में कहा कि इस विनिर्माण इकाई को फरीदाबाद में करीब 50 एकड़ भूमि में स्थापित किया जायेगा और अगले तीन वषरे में करीब 28,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें कहा गया है कि लगभग तीन करोड़ इकाई की वाषिर्क उत्पादन क्षमता के साथ जियोनी की इस सुविधा केन्द्र से प्रति माह करीब छह लाख मोबाइल का विनिर्माण करने की योजना है तथा भविष्य में इसका निर्यात केन्द्र के रूप में इस्तेमाल करने की योजना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख