ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कारवाई करते हुए भगोड़ा घोषित हो चुके किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या की 6600 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी और शेयरों को अटैच कर लिया है।ईडी ने माल्या के दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू स्थित शहरों में हैं। माल्या इस वक्त देश से बाहर लंदन में रह रहे हैं। माल्या पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है। जिन प्रॉपर्टीज को ईडी ने आज अटैच किया है उनमें मुंवई में स्थित 200 करोड़ का फॉर्म हाउस, बेंगलुरू का एक अपॉर्टमेंट और मॉल जिसकी कीमत 800 करोड़ रुपए है शामिल है। इसके अलावा 3 हजार करोड़ रुपए की वैल्यू के यूबीएल और यूएसएल के शेयर भी इसमें शामिल है। ईडी ने इन प्रॉपर्टीज का वैल्युएशन 2010 के रेट के आधार पर किया लेकिन इनकी करेंट वैल्युएशन इससे ज्यादा है और वो 6600 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है। ईडी ने शनिवार को जो कारवाई की है उसके जरिए सरकार बड़े बकाएदारों को सख्त मैसेज देना चाहती है। जानकारों का मानना है, कि अभी भी बड़े बकाएदारों को लगता है कि सरकार उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। माल्या के जरिए सरकार का संदेश कड़ा है कि वो अब ऐसे लोगों का पीछा छोड़ेगी नहीं, जब तक वो पूरा बकाया पैसा सरकार को वापस नहीं कर देते हैं। सरकार के ऊपर इस वक्त बैंकों का एनपीए कम करने का भी दवाब है। पीएसयू बैंकों की बैलेंस शीट पिछले वित्त वर्ष में लाल निशान पर रही थी, जिसका प्रमुख कारण एनपीए था। बैंकों की खराब हालत के मद्देनजर आरबीआई ने भी इनको अपनी असेट क्वालिटी को रिव्यू करने के लिए कहा था।

मार्च, 2016 तक इन बैंकों के बैड लोन्स का आंकड़ा बढ़कर 4.76 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख