नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में शुक्रवार यानी 1 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की गई है। महीने की शुरुआत ही डीजल के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी से हुई है। वहीं, पेट्रोल के दाम भी आज बढ़ गए हैं। राजधानी दिल्ली में आज डीजल 39 पैसे महंगा हुआ है। वहीं पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे डीजल की कीमत 89.87 से बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, पेट्रोल आज 101.64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में भी पेट्रोल 24 पैसे महंगा हुआ है और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है। चेक करें आज के रेट:-
दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.89 प्रति लीटर; डीजल - ₹90.17 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹107.95 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.84 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.47 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.27 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 99.58 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.74 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.70 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹110.37 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.09 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 98.99 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.69 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹104.64 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.40 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹98.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.90 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं और आप एक एसएमएस के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल एसएमएस सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर एसएमएस भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- आरएसपी<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का आरएसपी कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।