नई दिल्ली: देश में मालभाड़े की दरें 25 फीसदी बढ़ गई हैं। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (एआईटीडब्ल्युए) ने दावा किया है कि डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के चलते हर तरह के परिवहन में मालभाड़े की दरें बढ़ गई हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा, फुल ट्रक लोड (एफटीएल) सौदे के लिए पिछले एक साल में माल भाड़ा 25 से 30 फीसदी बढ़ गया है। यह डीजल की कीमत में 30 से 35 फीसदी की बढ़ोतरी के चलते हुआ है। एफटीएल सौदा आमतौर पर बड़े ट्रांसपोर्टरों और कंपनियों के बीच होता है।