नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार सातवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। आज डीजल की कीमत में 29 से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत 25 से 26 पैसे तक बढ़ी है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इन दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमत अपने सर्वोच्च स्तर पर है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 88.99 जबकि मुंबई में 95.46 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली में डीजल 79.35 रुपये तो मुंबई में 86.34 रुपये में मिलेगा। मुंबई में डीजल के दाम अपने उच्चतम स्तर पर हैं। सात दिनों के दौरान पेट्रोल के दाम में 2.06 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल में 2.27 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।
आज पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ
देशभर में पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। इसमें विभिन्न राज्यों में लगने वाला स्थानीय बिक्री कर या वैट और मालभाड़ा शुल्क शामिल नहीं है।
दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के दाम 88.73 रुपये और डीजल 79.06 रुपये प्रति लीटर बिका।
राजस्थान में पेट्रोल 1.25 रुपये व डीजल 1.21 रुपये पहुंचा, लगातार सातवें दिन भी बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। देशभर में राजस्थान में ईंधन पर सबसे अधिक वैट है। इसी के चलते यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे अधिक हैं। लगातार सातवें दिन भी इन दोनों ईंधनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। यहां रविवार को पेट्रोल के दाम 1.25 रुपये तो डीजल 1.21 रुपये प्रति लीटर वृद्धि हुई। श्रीगंगानगर कस्बे में पेट्रोल 99.29 और डीजल की कीमत 91.17 रुपये प्रति लीटर रही। प्रदेश सरकार ने पिछले महीने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में 2 फीसदी तक की कटौती की थी। इसके बावजूद प्रदेश में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट है। श्रीगंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल के दाम 102.07 रुपये और ग्रेडेड डीजल की कीमत 94.83 रुपये रही।
आज प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमत
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।
शहर डीजलपेट्रोल
दिल्ली- 79.3588.99
कोलकाता-82.9490.25
मुंबई- 86.3495.46
चेन्नई- 84.4491.19
(पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रति रुपये लीटर में है।)
वहीं दिल्ली में पेट्रोल 88.73 रुपये तो प्रीमियम 91.56 रुपये और डीजल 79.06 व ग्रेडेड डीजल 82.35 रुपये में मिला। इसी तरह से मुंबई में पेट्रोल के दाम 95.21 और डीजल 86.04 रुपये प्रति लीटर रहे। यहां प्रीमियम पेट्रोल 97.99 रुपये और ग्रेडेड डीजल 89.27 रुपये प्रति लीटर है। पिछले छह दिनों के दौरान देशभर में पेट्रोल की कीमतों में 1.80 रुपये और डीजल में 1.88 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है।
महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल 100 रुपये के पार
महाराष्ट्र के परभणी जिले में रविवार को पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए। परभणी जिला पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल भेडसुरकर ने बताया कि एडडिटिव्स पेट्रोल का दाम 100.16 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है जबकि अनलीडेड पेट्रोल 97.38 रुपये है। प्रदेश में परभणी में पेट्रोल सबसे महंगा है। इसकी वजह परिवहन की लंबी दूरी है।
यहां पेट्रोल नासिक जिले में मनमाड से आता है जोकि 340 किमी दूर है। भेडसुरकर ने बताया कि यदि कीमत 10 पैसे बढ़ती है तो हमें हर एक टैंकर के लिए 3000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ते हैं। इसके चलते यहां ईंधन महंगा है।
प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।