ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-भूटान रुपे कार्ड के दूसरे चरण की शुक्रवार को शुरुआत की। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और शेरिंग ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्ड को लॉन्च किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सभी भारतीयों की तरह मेरे मन में भी भूटान के लिए विशेष प्यार और मित्रता है। जब भी आपसे मिलता हूं तो एक खास अपनेपन की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि आज हम रुपे कार्ड का दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं। भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी रुपे कार्ड से भारत में एटीएम से एक लाख रुपये और प्वाइंट सेल टर्मिनल्स पर 20 लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे। यह भारत में आने वाले भूटानी पर्यटकों के लिए पर्यटन, शॉपिंग और अन्य लेनदेन हो सकेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के विशिष्ट संबंध न सिर्फ दोनों राष्ट्रों के लिए अहम हैं, बल्कि विश्व के लिए बेहतरीन उदाहरण है। हमने अपने सहयोग में डिजिटल और उभरती हुई तकनीक के क्षेत्र में पहल की थी। मेरी भूटान यात्रा के दौरान रुपे कार्ड के पहले चरण की शुरुआत की गई थी। इससे भारतीय बैंकों द्वारा जारी कार्ड से भारतीयों को भूटान में भुगतान की सुविधा मिली थी।

उन्होंने कहा, भूटान में रुपे कार्ड से 11,000 लेनदेन किए गए हैं। अगर कोरोना वायरस नहीं आता तो, यह संख्या काफी अधिक होती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले साल इसरो की मदद से भूटान के सैटेलाइट को अंतरिक्ष भेजने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। इस काम के लिए भूटान के चार इंजीनियर दिसंबर में इसरो जाएंगे।

महामारी से मजबूत होकर निकलेगा भारत- शेरिंग 

इस दौरान भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने महामारी से निपटने के लिए नरेंद्र मोदी के घर से नेतृत्व करने के लिए बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, 'मुझे यकीन है कि भारत महामारी से बहुत मजबूत होकर निकलेगा। भारत टीके विकसित करने में अग्रणी है और यह हम सभी के लिए आशा का स्रोत है। आगे उन्होंने कहा कि भूटान के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के आश्वासन के लिए हम आपके और आपके सरकार के आभारी हैं।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख