ताज़ा खबरें
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: खुदरा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वालमार्ट ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के चार स्तरीय कर ढांचे को प्रगतिशील बताया लेकिन वातित पेय पदार्थ बनाने वाली पेप्सिको और कोकाकोला जैसी कंपनियों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हुए कहा कि वह इसकी पूरी जानकारी आने का इंतजार करेंगी। जीएसटी परिषद ने आज जीएसटी की चार कर दर पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत तय करने पर सहमति जतायी हैं। इसका लक्ष्य अधिकतर वस्तुओं को कम कर दायरे में रखना है। वालमार्ट इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष अय्यर ने इन दरों को एक प्रगतिशील कदम बताया। वहीं वातित पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनियों के अधिकारियों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह इसके ब्योरे आने का इंतजार करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख