वाशिंगटन: अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकावासियों का धन्यवाद देते हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'ये एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो अमेरिका ने इससे पहले कभी नहीं देखी थी। मैं हर दिन और अपनी आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक नहीं रुकूंगा, जब तक हमारे बच्चों के लिए वो सुरक्षित, मजबूत और सक्षम अमेरिका न बना दूं, जिसके वो लायक हैं। अब हम कोई युद्ध नहीं होने देंगे।'
जनता ने हमें दिया बहुत मजबूत जनादेश': डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा। हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे। ट्रंप ने स्विंग स्टेट के मतदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा। हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला। अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं। जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है। ट्रंप ने जीत के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज एक सितारे का जन्म हुआ है।
अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने दी ट्रंप को सबसे पहले बधाई
डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलते ही अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने उन्हें सबसे पहले 'एक्स' पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि "संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई, डोनाल्ड ट्रंप... भगवान आपको आशीर्वाद दें और आपका मार्गदर्शन करें।”