ताज़ा खबरें
केंद्र नहीं अब खुद यूपी सरकार तय करेगी डीजीपी, अखिलेश ने कसा तंज
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी
मनोज जरांगे पाटील का एलान- महाराष्ट्र चुनाव नहीं उतारेंगे एक भी प्रत्याशी
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल

ओटावा: ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हमले और हिंदुओं की पिटाई के मामले में कनाडा पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। पील क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी सार्जेंट हरिंदर सोही को इस मामले में निलंबित किया गया है। हरिंदर को हमला करने वाले खालिस्तान समर्थक समूहों के साथ भाग लेते देखा गया था।

रविवार को हिंदू सभा मंदिर में विरोध प्रदर्शन के वीडियो में उनकी पहचान की गई थी। सार्जेंट हरिंदर सोही को खालिस्तान का झंडा पकड़े हुए कैमरे में कैद किया गया था, जबकि विरोध प्रदर्शन में अन्य लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

वहीं दूसरी तरफ निलंबन के बाद, 18 साल के अनुभवी हरिंदर सोही को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिलीं, जिसके बाद पील क्षेत्रीय पुलिस असोसिएशन ने उन्हें सहायता और सुरक्षा की पेशकश की है। पील पुलिस के प्रवक्ता रिचर्ड चिन ने कहा, "हमें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बारे में पता है, जिसमें एक ऑफ-ड्यूटी पील पुलिस अधिकारी को एक प्रदर्शन में शामिल दिखाया गया है।

उन्होंने कहा, इस अधिकारी को तब से सामुदायिक सुरक्षा और पुलिस अधिनियम के अनुसार निलंबित कर दिया गया है। हम वीडियो में दर्शाई गई परिस्थितियों की समग्रता से जांच कर रहे हैं और जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम और जानकारी देने में असमर्थ हैं।”

प्रदर्शनों पर नजर रखने के लिए एक अधिकारी की तैनाती की तैयारी

इस बीच, पील क्षेत्रीय पुलिस ने जोर देकर कहा कि वे अधिकारियों को तैनात करके "शांतिपूर्ण और वैध" नियोजित विरोध प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए उपाय कर रहे हैं। एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए, पील क्षेत्रीय पुलिस ने लिखा, "नियोजित प्रदर्शनों में शांति और वैधानिकता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। हिंसा और अन्य आपराधिक कृत्यों का हमारे समुदाय में कोई स्थान नहीं है।"

पीएम मोदी ने कनाडा सरकार की आलोचना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोरंटो के पास हिंदू सभा मंदिर के बाहर रविवार को हुए हमले की निंदा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने के लिए किए गए कायराना प्रयास भी उतने ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन को बनाए रखेगी।"

तीन लोगों को अरेस्ट कर लगाए गए कई आरोप

वहीं, पील क्षेत्रीय पुलिस ने सोमवार को कहा कि पूजा स्थल पर विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर कथित अपराधों में हथियार से हमला करना और एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने जैसे आरोप लगाए गए हैं। एक दिन पहले, पील क्षेत्रीय पुलिस ने कहा था कि जांचकर्ताओं ने ब्रैम्पटन और मिसिसॉगा में विरोध प्रदर्शन से संबंधित चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनमें 43 वर्षीय दिलप्रीत सिंह बौंस, 23 वर्षीय विकास और 31 वर्षीय अमृतपाल सिंह शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख