वेलिंगटन: नए साल 2024 के स्वागत के लिए जश्न मनाया दुनियाभर में जश्न मनाया जा रहा है। कई देशों में नया साल शुरू होने के लिए कुछ घंटे बचे हैं तो वहीं, न्यूजीलैंड में सबसे पहले नववर्ष ने दस्तक दी है। ऑकलैंड में लोगों ने आकर्षक लाइटिंग और अतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया।
भारतीय समय के अनुसार, 31 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे न्यूजीलैंड में नया साल मनाया गया। इसके दो घंटे बाद ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न शुरू हुआ। ऑकलैंड में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और दस सेकंड के काउंट डाउन के साथ स्काई टावर पर अतिशबाजी हुई।
नए साल के साथ ही ऑकलैंड के स्काई टावर पर अतिशबाजी देखी गई। इसी तरह सिडनी के हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस के पास ऐसा ही आकर्षक नजारा देखने को मिला। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस के पास करीब 12 मिनट तक अतिशबाजी चली। इस दौरान 8.5 टन पटाखे जलाए गए। यहां दस लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए।
इस कार्यक्रम को देखने के लिए कई घंटों पहले से ही भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई थी, ताकि उन्हें सुविधाजनक जगह मिल सके।
यहां पहुंचे ब्रिटेन के एक पर्यटक ने कहा, यह बहुत ही आकर्षक नजारा था। यही हम देखना चाहते थे। आपने देखा होगा..हर जगह रोशन थी और ऐसा पैटर्न हमने पहले नहीं देखा था। उन्होंने कहा, हम यहां बहुत अच्छा समय बिता रहे हैं।
भारत में नए साल के स्वागत की तैयारियां
नए साल के स्वागत के लिए देश भर में लोग तैयार हैं। आज रात नए साल का स्वागत करने के लिए जगह-जगह पार्टी की तैयारी है। रेस्टोरेंट, होटल और बार की बुकिंग फुल है। रोड पर भीड़ बढ़ने और नशे में हुड़दंग की आशंका को देखते हुए प्रमुख शहरों में पुलिस और प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। लोगों से भी लगातार शांति से जश्न मनाने की अपील की जा रही है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पैदल और वाहन दोनों तरह की आवाजाही के लिए इंडिया गेट और उसके आसपास बड़े पैमाने पर यातायात व्यवस्था की है। पैदल यात्री आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से जाने की इजाजत नहीं होगी।
मुंबई में किए गए ये इंतजाम
नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक जाम और भीड़ से बचने के लिए, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जुहू बीच के पास के इलाकों और सड़कों के लिए कुछ आदेश जारी किए हैं, जो 31 दिसंबर दोपहर 2 बजे से 1 जनवरी सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेंगे।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, "जुहू तारा रोड, जुहू रोड, जुहू चर्च रोड और वी.एम. रोड पर पैदल चलने वालों के साथ ही वाहनों की संख्या भी अधिक रहेगी। इसलिए इन सड़कों पर ट्रैफिक स्लो रहेगा।
मुंबई पुलिस के अनुसार, जुहू चर्च रोड पर ट्यूलिप स्टार होटल जंक्शन से बलराज साहनी रोड (दक्षिण और उत्तर दोनों सीमाएँ), सांताक्रूज़ (पश्चिम), मुंबई तक सभी तरह के वाहनों के लिए 'नो पार्किंग' होगी।
महाराणा प्रताप जंक्शन से जुहू कोलीवाड़ा (दक्षिण और उत्तर दोनों सीमाएँ), सांताक्रूज़ (पश्चिम), मुंबई तक जुहू रोड पर सभी तरह के वाहनों के लिए नो पार्किंग रहेगी. जुहू तारा रोड पर जुहू कोलीवाड़ा जंक्शन से बी.पी. तक और पटेल जंक्शन (दक्षिण और उत्तर सीमा दोनों), सांताक्रूज़ (पश्चिम), मुंबई पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए 'नो पार्किंग' होगी।
बेंगलुरु में रहेगी ऐसी व्यवस्था
बेंगलुरु में एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, म्यूजियम रोड, रेस्ट हाउस रोड और रेजिडेंसी क्रॉस रोड के आसपास यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है। 31 दिसंबर को रात 8 बजे से 1 जनवरी को दोपहर 1 बजे के बीच पुलिस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन को इन रास्तों पर आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।