ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: इजरायल और गाजा के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिकी सेना ने इराक के हिज़बुल्लाह और उससे संबंधित गुटों के ठिकाने पर हमला किया है। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर किया गया है। पहले हमले में तीन अमेरिकी कर्मियों के घायल होने के बाद अमेरिकी सेना ने इराक में ईरान समर्थित बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तीन साइटों पर हमले किए। रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इन हमलों को "जरूरी" और "आनुपातिक" बताया।

अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस ने इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा," आज, @पीओटीयूएस के निर्देश पर, अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक में कताइब हिजबुल्लाह और इससे संबंधित समूहों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 3 सुविधाओं पर जरूरी और आवश्यक और आनुपातिक हमले किए। ये सटीक हमले इराक और सीरिया में अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ ईरानी-प्रायोजित मिलिशिया द्वारा किए गए हमलों के जवाब में किए गए हैं। जिसमें इरान से संबद्ध कताइब हिजबुल्लाह और संबंधिक समूहों द्वारा आज सुबह एरबिल एयर बेस पर किया गया हमला भी शामिल है।

जरूरी कार्रवाई करने में नहीं करेंगे संकोच: यूएस

अमेरिकी रक्षा सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका की रक्षा के लिए जरूरी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि राष्ट्रपति और वह अमेरिका, उनके सैनिकों और उनके हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। उनके लिए इससे बड़ी कोई प्राथमिकता नहीं है। हालांकि वह क्षेत्र में संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''हम अपने लोगों और अपनी सुविधाओं की सुरक्षा के लिए और जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध और पूरी तरह से तैयार हैं।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख