ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

तेल अवीव/वॉशिंगटन: इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच जंग के 12वें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने पहुंचे। उन्होंने जंग के मुद्दे पर नेतन्याहू से काफी देर तक बात की। बाइडेन ने इजरायली पीएम को गुस्से में आकर कुछ भी नहीं करने की नसीहत दी है। बाइडेन ने कहा, "9/11 के बाद यूएस ने गुस्से में जो गलतियां की, उन्हें ना दोहराएं।"

तेल अवीव पहुंचे बाइडेन ने कहा, "मैं खुद यहां आकर ये दिखाना चाहता था कि हम इजरायल के साथ हैं। हमास ने बेरहमी से इजरायल के लोगों का कत्ल किया है। वो आईएसआईएस से भी बदतर हैं। इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। इसमें अमेरिका हर तरह से उनका साथ देगा।"

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं फिर कहना चाहूंगा कि इजरायल और यहां के लोग खुद को अकेला न समझें। अमेरिका आपके साथ है। इजरायल में 7 अक्टूबर को हुआ हमला 9/11 से भी बड़ा है। यह बहुत छोटा देश है और एक ही हमले में हजारों लोग मारे गए।"

गाजा में एक बड़े अस्पताल पर विस्फोट के बाद इस्राइल और हमास के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तेल अवीव पहुंचे हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बाइडन से कहा कि इस्राइल गाजा युद्ध में नागरिकों को हताहत होने से बचाने की कोशिश करेगा। उन्होंने हमास से निपटने की रणनीति के लिए इसे चुनौतीपूर्ण बताया।

वहीं, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, यह एक अलग तरह का युद्ध होगा, क्योंकि हमास एक अलग तरह का दुश्मन है। जैसे ही इस युद्ध में हम आगे बढ़ते हैं, इस्राइल नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए सब कुछ करेगा।

बाइडन का इस्राइल दौरा युद्ध को व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने से रोकने के लिए हो रहा है। उनका यह दौरा गाजा पट्टी में एक अस्पताल में हुए विस्फोट की खबर के बाद हो रहा है। विस्फोट में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है। हमास ने इसके लिए इस्राइल के हवाई हमलों को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं इस्राइल ने इसके लिए इस्लामिक जिहाद संगठन को जिम्मेदार बताया है।

बाइडन ने कहा कि अमेरिका नागरिकों की मौतों को रोकने के लिए इस्राइल के साथ काम करना जारी रखेगा। तेल अवीव में नेतन्याहू की वॉर कैबिनेट के साथ बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, आप लोगों की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं, हम आपकी पीठ थपथपाते रहेंगे। हम निर्दोष नागरिकों को बचाने के लिए और त्रासदी को रोकने के लिए पूरे क्षेत्र में आपके और भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे। जो बाइडन ने इस्राइली नेताओं से यह भी कहा, 'मैंने जो देखा है, उसके आधार पर मुझे ऐसा लगता है कि यह किसी ओर के द्वारा किया गया।'

सात अक्तूबर से शुरू हुआ यह संघर्ष दोनों पक्षों के लिए पिछले पांच गाजा युद्धों में सबसे घातक साबित हो रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 2,778 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 9,700 घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में विस्फोट के बाद गाजा में 1,200 अन्य लोग मलबे में दबे हुए हैं। इस्राइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं, और बच्चों सहित कम से कम 199 अन्य को हमास ने पकड़ लिया और बंधक बनाकर उन्हें गाजा ले गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख