येरुशलम: इस्राइल और हमास के बीच जंग शुरू हुए अब नौ दिन हो चुके हैं। हमास के हमले और इसके बाद इस्राइल के गाजा पट्टी पर पलटवार के बाद से ही इस मानवीय संकट में अब तक 3600 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। जहां इस्राइल में अब तक 1300 से ज्यादा मौतों की पुष्टि हुई है, तो वहीं गाजा पट्टी में अब तक 2300 से ज्यादा जानें जाने की बात सामने आई है। इस बीच इस्राइल ने गाजा पर हवा, जमीन और समुद्र से वार करने की योजना तैयार की है। संयुक्त राष्ट्र ने इस्राइल की बमबारी पर चिंता जताते हुए कहा है कि गाजा पट्टी को और रसातल में धकेला जा रहा है।
इस्राइल ने गाजावासियों को दी तीन घंटे में निकलने की चेतावनी
इस्राइल ने गाजा में रहने वालों को चेतावनी दी है कि वे तीन घंटे के अंदर उत्तर गाजा से दक्षिण गाजा की ओर निकल जाएं। गौरतलब है कि इस्राइल काफी दिनों से गाजा में पैदल सेना को भेजने की योजना बना रहा है। इसी के मद्देनजर गाजावासियों को चेतावनी जारी की गई है।
इस्राइली हवाई हमले में हमास का एक और टॉप कमांडर ढेर
इस्राइल के हवाई हमले में आतंकी संगठन हमास का एक और कमांडर ढेर हो गया है। जिसकी पहचान बिलाल-अल-केदरा के रूप में हुई है। बिलाल अल केदरा हमास की नुखबा फोर्स का कमांडर था। नुखबा फोर्स हमास की नौसेना की स्पेशल फोर्स की यूनिट है। इस्राइल की वायु सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि बिलाल-अल-केदरा दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस इलाके में मौजूद है। इस्राइली वायु सेना ने बताया कि खुफिया सूचना के बाद हवाई हमला किया गया, जिसमें बिलाल-अल-केदरा की मौत हो गई। इस्राइली वायु सेना ने दावा किया है कि उसके हमले में हमास के कई अन्य आतंकी भी मारे गए हैं। इस्राइली वायुसेना ने हमले का वीडियो भी जारी किया है।