वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि वह इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के उस दावे की पुष्टि नहीं कर सकता जिसमें उसने ढाका के राजनयिक इलाके के एक रेस्तरां में बंधक संकट की जिम्मेदारी ली है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘हमने आईएसआईएल (आईएसआईएस) का दावा देखा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते और हमारे पास उपलब्ध सूचना का आकलन कर रहे हैं।’ अमेरिकी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि आईएसआईएस ने ढाका में होले आर्टिजन बेकरी पर हमले की जिम्मेदारी ली है। सीएनएन के अनुसार वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इस हमले को शायद ‘अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट’ ने अंजाम दिया है। हमले से एक दिन पहले ही अमेरिका ने क्षे आतंकी संगठन घोषित किया था। Ads by ZINC एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘आप कह सकते हैं कि हम इन खबरों से अवगत हैं लेकिन इस बारे में बांग्लादेशी अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहते हैं।’ बीती रात इस घटना के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनकी शीर्ष आतंकवाद विरोधी अधिकारी ने जानकारी दी।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘गृह सुरक्षा एवं आतंकवाद विरोधी मामलों पर राष्ट्रपति की सहायक लीजा मोनाको ने ढाका के हालात के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी। राष्ट्रपति ने आगे के हालात के बारे में सूचित करते रहने को कहा है।’