ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी आंकड़े को जुटाने के बाद पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का पूरजोर समर्थन करते हुए कहा कि व्हाइट हाउस के लिए क्लिंटन के जितना योग्य कोई और दूसरा उम्मीदवार नहीं है। ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं से एक जुट होने का आह्वान करते हुए एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैं पूरी तरह क्लिंटन के साथ हूं और पूरी ताकत के साथ उनके चुनाव अभियान में शामिल होना चाहता हूं।' आठ वर्षों से अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर काबिज ओबामा की लोकप्रियता मतदाताओं के बीच काफी ज्यादा है और क्लिंटन को उनके समर्थन की घोषणा से उनके अभियान को मजबूती मिलेगी। अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति पद की पहली संभावित महिला उम्मीदवार क्लिंटन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा उनको समर्थन दिये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उनका हौसला बढेगा। रायटर को दिये गये साक्षात्कार में क्लिंटन ने कहा कि पिछले चुनावों में उनके प्रतिद्वंदी रहे ओबामा का इस बार चुनाव प्रचार में साथ मिलना मेरे लिये बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा, यह खुशी की बात है कि राष्ट्रपति ओबामा और मैं पिछले कुछ वर्षों में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी से सच्चे दोस्त बनकर उभरे हैं। अगले सप्ताह दोनों नेता विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे में संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार शुरु करेंगे। पार्टी के प्राइमरी चुनावों में क्लिंटन से संभावित हार झेलने वाले अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने भी ओबामा से मुलाकात की।

समझा जाता है कि ओबामा के क्लिंटन को दिये समर्थन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के सैंडर्स पर प्राइमरी चुनावों की दौड़ से नाम वापस लेकर रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ प्रचार करने का दबाव बढ़ गया है। सैंडर्स ने कहा कि वह 14 जून को वाशिंगटन डीसी में होने वाले पार्टी के अंतिम प्राइमारी चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए वह क्लिंटन का साथ देंगे। सैंडर्स ने क्लिंटन से मुलाकात कर उन्हें बधाई देते हुए आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए पूरा समर्थन देने का वादा किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख